Friday, February 22, 2019

पाकिस्तानी आर्मी अफसर ने किया धोखा तो इस शख्स ने लिया उसका आधा मुल्क



1971 की जंग में पाकिस्तान को हराने और नया मुल्क बांग्लादेश बनाने का पूरा श्रेय सिर्फ एक ही शख्स को जाता है। वो हैं फीडमार्शल सैम मानेकशॉ। ये भारतीय सेना के इस लीडर की ही ताकत थी, जिसने जंग खत्म होने के बाद पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को बंदी बना लिया था। 



- उनकी शरारतों और मजाक के कई किस्से आज भी बेहद मशहूर हैं। वो भारत के एक ऐसे आर्मी चीफ थे, जो उस समय की तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की बात काटने से भी नहीं डरते थे। इतना ही नहीं, वो इंदिरा गांधी को स्वीटी तक कह डालते थे।



-एक मोटरसाइकिल के बदले ले लिया आधा पाकिस्तान...सैम मानेकशॉ का पाकिस्तानी राष्ट्रपति से भी जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर हैं। दरअसल, मानेकशॉ और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति याह्या खान एक साथ फौज में थे और दोस्त हुआ करते थे।



- तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के साथ मानेकशॉ....उस समय मानेकशॉ के पास एक अमेरिकी मॉडल की मोटरसाइकिल हुआ करती थी। देश का बंटवारा हुआ तो याह्या खान पाकिस्तान फौज में चले गए। वहीं, मानेकशॉ भारत में रहे।


-एक मीटिंग में इंदिरा गांधी के साथ मानेकशॉ - लेकिन याह्या खान ने जाते-जाते मानेकशॉ से अमेरिकी मोटरसाइकिल 1000 रुपए में खरीद ली। लेकिन पैसे नहीं चुकाए।



- इंदिरा गांधी का विरोध करने में सबसे आगे - फीडमार्शल मानेकशॉ ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि इंदिरा गांधी पूर्वी पाकिस्तान के हालात को लेकर काफी परेशान थीं।


Credit - https://www.msn.com/hi-in/news/india/पाकिस्तानी-आर्मी-अफसर-ने-किया-धोखा-तो-इस-शख्स-ने-लिया-उसका-आधा-मुल्क/ss-AAvp0Hr?ocid=app-promo#image=12

No comments:

Post a Comment

🧊 Greenland: Arctic Geopolitics and the Rise of American Assertiveness

Greenland has moved from geopolitical obscurity to strategic prominence in recent years. While traditionally under Danish sovere...