Tuesday, March 26, 2019

गर्मियों मे इन बातों का रखें खाश खयाल


गर्मियों का मौसम आने वाला है.. लगभग पूरे देश में सूरज की तपिश और भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हो जाता. कहीं-कहीं तो पारा 47-48 डिग्री पार चला. हर साल गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण लोगों को कई बीमारियां भी होती है ।

गर्मी में होने वाले आम रोग:

गर्मी में लापरवाही व पानी की कमी के कारण शरीर में निर्जलीकरण (dehydration), लू का लगना, चक्कर आना,घबराहट होना, नकसीर आना, उलटी-दस्त, सन-बर्न, घमोरिया जैसी कई बीमारियाँ हो सकती हैं.

क्या न करें :
-गर्मियों के मौसम में खुली धूप में खुले शरीर, नंगे सर, नंगे पाँव न चलें.

-तेज गर्मी और धूप में घर से खाली पेट या प्यासे बाहर न जाएँ. जाना जरूरी हो तो एक-दो गिलास ठंडा पानी पी लें.

-कूलर या एसी से निकल कर तुरंत धूप में न जाएँ.

-बाहर धूप से आकर तुरंत ठंडा पानी पीना और सीधे कूलर या एसी के पास ना बैठें.

-तेज मिर्च-मसाले, बहुत गर्म खाना, चाय, और शराब इत्यादि का सेवन ज्यादा ना करें क्योंकि इनसे सरीर और ज्यादा गर्म हो जाता है

-सूती और ढीले कपड़ो की जगह सिंथेटिक और कसे हुए कपडे ना पहनें.

-आधे बाजू वाली शर्ट या ऐसे कपड़े न पहने जिनसे धूप आपकी त्वचा पर पड़ती हो.

घरेलू नुस्खे जो आ सकते हैं आपके काम :

- घर से बाहर निकलते वक़्त कच्चे आम का शरबत यानि ‘आम का पन्ना’ ज़रूर पियें. यह आपको भीषण गर्मी से तो राहत देगा और साथ ही आपको लू लगने से भी बचाएगा.

- गर्मियों में छाछ का सेवन काफी फायदेमंद होता है. पतली दही से तैयार होने वाला छाछ पेट को ठंडक देता है.यह गर्मियों के मौसम में होने वाली डिसेंट्री को भी दूर भगाता है.


- नींबू पानी हर मौसम में फायदेमंद होता है. लेकिन गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसलिए बीच-बीच में नींबू पानी का सेवन काफ़ी कारगर साबित होता है.

- नारियल पानी गर्मियों के लिए सबसे बेहतर है. इसमें बहुत अधिक मात्रा में कैल्शिेयम क्लोराइड और पोटैशि‍यम पाया जाता है.

-खीरा गर्मियों के लिए बहुत उत्तम माना जाता है. यह गर्मियों में होने वाले गैस, एसीडिटी, सीने में जलन की समस्याओं को दूर करता है

-गर्मी में जब भी घर से निकले, कुछ खा कर और पानी पी कर ही निकलें, खाली पेट ना निकलें.

-गर्मी में सूती और हलके रंग के कपडे पहनने चाहिये.

-चेहरा और सिर रुमाल या स्कार्फ़ से ढक कर निकलना चाहिये.

-शीतल पानी का सेवन, 3 से 6 लीटर रोजाना करें.
बाजारू ठंडी चीजे नहीं बल्कि घर की बनी ठंडी चीजो का सेवन करना चाहिये.

-त्वचा को धूप से बचाने के लिए अच्छी सी सन-स्क्रीन (Sun Screen) त्वचा और चेहरे पर लगायें.

घरेलू उपचार प्राकृतिक होते हैं और इनसे साइड-इफैक्ट्स होने की आशंका न के बराबर होती है. फ्रूट्स से बनी क्रीम आपकी त्वचा के लिए उत्तम होती है. फिर भी किसी भी चीज को उपयोग करने से पहले अपनी त्वचा के अच्छी प्रकार को जान लें। हो सके तो इस बारे में किसी एक्सपर्ट से भी सलाह ले लें।

No comments:

Post a Comment

Kolkata’s Pollution Crisis: Breathing Life into Solutions

 Kolkata — the City of Joy — is famous for its culture, food, and history. But in recent years, another label has emerged in headlines: one ...